जीवा हत्याकांड: लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
124

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत के परिसर में गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या किए जाने के मामले में एक महिला कर्मी समेत छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुराने उच्च न्यायालय परिसर में जनता और अधिवक्ताओं के लिए प्रवेश द्वारों पर उचित जांच और तलाशी नहीं लिए जाने के परिणामस्वरूप, अदालत परिसर में असलहे से की गई गोलीबारी में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। इसमें बताया गया है कि कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में छह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। मुख्य आरक्षी सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, एवं सुनील श्रीवास्तव और आरक्षी धर्मेन्द्र एवं निधी देवी को निलंबित किया गया है।

Previous articleग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आए निवेशकों का अब पता नहीं चल रहा : अखिलेश
Next articleगैंगस्टर जीवा की पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका पर अवकाश के बाद सुनवाई करेगा न्यायालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here