बारातियों से भरी जीप खड़े ट्रक से टकराई, दूल्हे समेत दो लोगों की मौत

0
171

बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बहराइच-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी बोलेरो जीप के ट्रक से टकराने पर जीप में सवार दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में छह लोगों की हालत चिंताजनक है जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार की सुबह बलरामपुर-बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक से बारातियों से भरी बोलेरो जीप टकरा गई।

कुमार ने कहा कि इस हादसे में दूल्हा सतपाल (22) और उसके रिश्तेदार होरीलाल (42) की मौत हो गई जबकि राम भरोसे, लक्ष्मी, रजनी, देवकीनंदन और सूरजपाल सहित सात लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बारात रामपुर जिले के मधुकर गांव से गोरखपुर जिले के छपिया जा रही थी।

Previous articleगाजियाबाद की एक इमारत में लगी आग: दो महिलाओं की मौत, नौ अन्य लोगों को बचाया गया
Next articleकेंद्रीय मंत्री गडकरी ने यूपी को दी 8000 करोड़ की सौगात, 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रखी आधारशिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here