गणतंत्र दिवस पर मदरसा में तिरंगा की जगह फहराया इस्लामिक झंडा

0
164

गणतंत्र दिवस पर यहां एक मदरसा में तिरंगा के स्थान पर कथित तौर पर हरे रंग का ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की है। यह घटना सुबेहा थाना अंतर्गत एक गांव की है। थाना प्रभारी संजीव कुमार सोनकर ने कहा, हमें शिकायत मिली कि गणतंत्र दिवस पर हुसैनाबाद गांव में मदरसा अशरफुल उलूम इमा इमदादिया सकीन पर एक ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया। उन्होंने बताया कि वह झंडा हरे रंग का था जिसमें झंडे के मध्य में मस्जिद के गुबंद की तस्वीर और झंडे के नीचे किनारे पर लाल रंग की पट्टी थी। सोनकर ने कहा, “हमने झंडा फहराने वाले व्यक्ति आसिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हमें बताया गया कि उस मदरसा के छात्र वहां गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एकत्रित थे।

Previous articleगणतंत्र दिवस पर आगरा में खुदाई के दौरान छह मकान धराशायी, चार साल की बच्ची की मौत
Next articleपत्नी से झगड़े के बाद जल्लाद बना पिता, तीन साल के बेटे को फावड़े से काट डाला, गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here