अयोध्या विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

0
54

अयोध्या। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में वादी रहे इकबाल अंसारी को शुक्रवार को 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमंत्रण पत्र रामपथ के नजदीक कोटिया पंजीटोला स्थित अंसारी के आवास पर प्राप्त हुआ। बेटी शमा परवीन ने कहा, आज दिन में मेरे पिता को (प्राण प्रतिष्ठा समारोह का) न्योता मिला।

सूत्रों ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। वहीं देश और विदेश से आमंत्रित अतिथियों की संख्या करीब सात हजार है। इकबाल अंसारी ने 31 दिसंबर को अपने आवास पर दिए साक्षात्कार में कहा था कि मुस्लिम समुदाय 2019 में राम मंदिर पर आए उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करता है।

Previous articleराष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रहा है उप्र: योगी
Next articleवन विभाग पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर किसान ने आत्मदाह का प्रयास किया, हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here