पिछले 24 दिनों में गोरखपुर पुलिस जब्त कर चुकी है 4 करोड़ से भी अधिक की ड्रग्स

0
275

यूपी का गोरखपुर जोन मादक पदार्थ का हब बनता जा रहा है। इसका प्रमाण है कि पिछले 24 दिनों में जोन पुलिस ने नौ जिलों से करीब चार करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है। यह स्थिति तब है, जब पुलिस आदर्श आचार संहिता को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है। अन्य दिनों में क्या स्थिति रहती होगी, आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।

आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके, इसे लेकर पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है। बावजूद इसके नशे के सौदागरों को पुलिस का डर नहीं हैं। वह बिना डर भय के घूम रहे हैं। बीते 7 जनवरी से विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जारी होने के बाद से एक जनवरी तक नेपाल सीमा से सटे बहराइच जिले में करीब 1.6 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हो चुकी है। नेपाल सीमा से सटे सिद्धार्थनगर जिले में 1.5 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद हुआ है। इसके अलावा श्रावस्ती में 33 लाख, गोरखपुर में 29 लाख रुपये के ड्रग्स बरामद हुए हैं। जोन के 11 जिलों में से नौ जिलों में करीब चार करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद हुआ है। इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स का पकड़ा जाना इस बात का प्रमाण है कि गोरखपुर जोन नशे के सौदागरों का केंद्र बनता जा रहा है।

Previous articleकानपुर में ई-बस चालकों के लिए नियम हुए सख्त, जानिये क्या बोले कानपुर के मंडलायुक्त डॉ राजशेखर
Next articleWeather Update: पश्चिमी यूपी में बड़ा ठंड का प्रकोप, बारिश के साथ ओले के गिरने की भी संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here