सुलतानपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

0
9

सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर में सोमवार को बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने यहां बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर का निवासी अवनीश दुबे उर्फ अमन सोमवार को अपनी दादी के तेरहवीं कार्यक्रम के लिए आशीष नामक व्यक्ति के साथ सामान लेने सेमरी बाजार गया था। सेमरी पुलिस चौकी के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश मार्शल सिंह, बदल सिंह व कुछ अज्ञात लोगों ने दोनों को रोका और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों चचेरे भाइयों ने विरोध किया तो बदमाशों ने हाथापाई शुरू कर दी। जब तक वे कुछ समझ पाते बदमाशों ने अवनीश को गोली मार दी और धमकी देते हुए फरार हो गए। गोली अवनीश के गले पर लगी जबकि आशीष भी हमले में घायल हो गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों व परिजनों ने दोनों को तत्काल सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने अवनीश को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

Previous articleबांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए, बंटेंगे तो कटेंगे : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
Next articleमायावती फिर चुनी गयीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा: कभी रुकेंगे नहीं, समझौता नहीं करेंगे