कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ाई विपक्षियों की खिल्ली, मतदान के बाद परिवारवादियों की नैय्या डूबने की कही बात

0
281

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कासगंज के पटियाली में चुनावी रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि आज पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि है। पंडित जी ने पूरा जीवन अंत्योदय के लिए समर्पित कर दिया। दीनहीन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया। कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि उनकी प्ररेणा से भाजपा निरंतर गरीबों, दलितों की सेवा में जुटी है। यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया है। विशेष रूप से बहन-बेटियों ने जमकर मतदान किया है। जो रुझान आए हैं, वो यह बात रहा है कि भाजपा का परचम लहरा रहा है।

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान के बाद नेताओं के चेहरे लटके हुए हैं। योगी जी क्या हाल कर दिया इन लोगों का। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। उनको यह बात पता चल गई है कि नैया डूब चुकी है। अभी से ही ईवीएम, चुनाव आयोग पर सवाल उठना शुरू कर दिया है। क्रिकेट में विकेट नहीं मिलती है, तब बॉलर चिल्लता है. आउट आउट है। नहीं होता है तो अंपायर पर गुस्सा करता है। पहले चरण के बाद ये लोग उसी तरह व्यवहार करने लगे हैं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश को गुंडाराज नहीं चाहिए।

Previous articleup assembly elections 2022: कासगंज के पटियाली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनावी रैली को करेंगे सम्बोधित
Next articleबसपा ने यूपी में छठे चरण के लिए जारी की अपनी सूची, 9 सीटों से प्रत्याशियों के नाम है शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here