कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम में शिरकत करने कन्नौज पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के बोर्डिंग मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा l उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार होती तो राम मंदिर कभी न बन पाता l डबल इंजन की सरकार से ही अयोध्या में राम लला का मंदिर बन सका l इसके साथ ही उन्होंने 352 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। शनिवार दोपहर 12:17 पर सीएम का हेली कॉप्टर बोर्डिंग मैदान पर बने हेलीपैड पर उतरा l यहां से सबसे पहले सीएम का काफिला दिवंगत पूर्व विधान परिषद सदस्य बनवारी लाल दोहरे के मकरंद नगर स्थित आवास पहुंचा। परिजनों से मुलाकात कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत एमएलसी को श्रद्धांजलि दी l इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सांसद सुब्रत पाठक के दिवंगत पित ओमप्रकाश पाठक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कन्नौज का गौरवमई इतिहास रहा है, यहां के राजा हर्ष दानवीर थे। हजारों साल पहले उनके शाशन काल रामराज्य की अवधारणा जैसा रहा है।प्रयागराज कुंभ कन्नौज के बिना अधूरा है। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए सीएम बोले कि यह ऐतिहासिक काम हुआ है l उन्होंने कन्नौज के लोगों से आह्वान किया कि एक बार रामलाला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जरूर आएं । दर्शन करने वालों का सरकार स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि हर योजना में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना मोदी की गारंटी है। सबको अपना मकान मिलेगा। बजट में दो करोड़ मकान की व्यवस्था की गई है। अच्छे जनप्रतिनिधि चुने तो परिणाम सामने है। सपा सरकार होती तो मंदिर नहीं बन पाता। डबल इंजन की सरकार ने राम मंदिर का सपा पूरा कियाl इतना ही नहीं सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा को महपुरुषों से दिक्कत है l
एक ओर सपा अयोध्या में राममंदिर का विरोध करती है तो वहीं कन्नौज में मेडिकल कॉलेज का नाम बदल कर जाहिर कर दिया कि भीमराव आम्बेडकर से भी सपा को दिक्कत है l उन्होंने कहा कि एक बार फिर कन्नौज मेडिकल कॉलेज भीमराव आंबेडकर के नाम से जाना जाएगा l कन्नौज के इत्र की सुगंध को दुनिया में फैलाने के लिये प्रयास किये जाएंगे । इत्र व्यापारियों के साथ सरकार खड़ी है। इत्र व्यापार को वैश्विक मंच देकर इसे पूरी दुनिया में पहुंचाएंगे l खेल के लिये स्टेडियम हर जनपद हर गांव में हो। खेलो इंडिया अभियान को आगे बढ़ा कर युवाओं के सपनों को पंख देंगे l । कन्नौज में यह व्यवस्था लागू होगी।डबल इंजन की सरकार विकास करेगी। मकान, शौचालय, राशन, आयुष्मान सबको दिया जाएगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं करेंगे ।