10 साल पहले बिछड़ा पति बलिया में मिला, देखकर पत्नी हुई भावुक

0
144

बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से 10 साल पहले गुमशुदा एक व्यक्ति की अपनी पत्नी से अप्रत्याशित ढंग से हुई मुलाकात से सभी भावुक हो उठे। जिला अस्पताल के पास शुक्रवार को मोतीचंद वर्मा (45) और उनकी पत्नी जानकी देवी (43) के इस मिलन को देखकर लोगों की आंखें भर आयीं। ग्रामीणों के अनुसार, देवकली गांव के रहने वाले वर्मा की शादी 21 साल पहले जानकी देवी से हुई थी और उनके तीन पुत्र हैं। 2013 में वर्मा की मानसिक स्थिति कमजोर होने के बाद वह घर से बाहर निकले और कभी नहीं लौटे।

घटना के एक चश्‍मदीद ने बताया, जानकी देवी डॉक्टर से मिलने जिला अस्पताल जा रही थीं, उसी दौरान रास्ते में उन्होंने एक व्यक्ति को घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े देखा और तत्काल उन्हें पहचान लिया। जानकी देवी ने पत्रकारों को बताया, ”शुक्रवार को जब मैं अपने इलाज के लिए ई-रिक्शा से जिला अस्पताल जा रही थी तभी अचानक सड़क किनारे अर्धविक्षिप्त अवस्था में 10 वर्षों से बिछड़े अपने मोतीचंद को देखा। मैं भाव विभोर हो गयी। उन्होंने बताया, ”मेरे पति करीब दस साल पहले गुमशुदा हो गये थे। उनको अचानक सामने पाकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था।

Previous articleअमरोहा में ताजिया के बिजली के तार के संपर्क में आने से दो की मौत, 52 झुलसे
Next articleदुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 82 से बढ़कर 135 हुई बाघों की आबादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here