100 दिन में किस विभाग में होगा कितना काम, आज शाम को सीएम योगी मंत्रियों से मांगेंगे रिपोर्ट

0
284

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने नवगठित मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों से मंगलवार को अगले 100 दिन में किए जाने वाले विभागीय कामों की कार्ययोजना रिपोर्ट लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी आज देर शाम मंत्रियों के साथ विभागीय कामों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें सभी मंत्रियों से अगले 100 दिन के काम का प्लान मांगा जाएगा।

लोकभवन में साढ़े छह बजे होगी मीटिंग

मुख्यमंत्री योगी अब मंत्रियों द्वारा दी गई विभागवार कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देख उसकी समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शाम 6.30 बजे लोकभवन मे समीक्षा बैठक की है। गौरतलब है कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर राज्य में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का आगाज किया था। मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किये जाने के साथ ही योगी ने सभी मंत्रियों से उनके संबद्ध विभागों के अगले 100 दिन के कामों की कार्ययोजना रिपोर्ट देने को कह दिया था।

Previous articleचुनाव के बाद पहली बार गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, 95 लोगों की सुनीं समस्याएं
Next articleBJP Foundation Day: सीएम योगी ने समझाया पार्टी का पूरा प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here