उत्तराखंड में भीषण हादसा: ऋषिकेश के पास स्कॉर्पियो के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

0
8

उत्तराखंड में ऋषिकेश के पास बुधवार देर रात एक वाहन के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी एवं दो अन्य घायल हो गए। गुमानीवाला से नरेंद्रनगर के नाई गांव जा रही बरातियों से भरी एक स्कॉर्पियो कल रात अनियंत्रित होकर पावकी देवी मोटर मार्ग पर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। हादसे की सूचना खाई में गिरे एक घायल युवक ने ही दी जिसके बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के अनुसार वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों की पहचान विमल कंडियाल (31) राहुल कलुड़ा (23) एवं आशीष कलुड़ा (26) के रुप में की गयी है। घायलों में निखिल रमोला (21) एवं तनुज पुंडीर (26) है। सभी श्यामपुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ और पुलिस टीमों ने रातभर राहत-बचाव अभियान जारी रखा। हादसे की खबर से श्यामपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Previous articleकेदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Next articleशामली में मामूली विवाद के बाद हिंसक झड़प, एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या