शाहजहांपुर में भीषण हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

0
150

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शेरा मऊ दक्षिण इलाके में शुक्रवार को शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के हुई जब पीड़ित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गई या उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, इसकी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (तीन) कृष्णा (पांच) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के सिर में चोट लगने के कारण संभवत: उनकी मृत्यु हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।

Previous articleभ्रूण के लिंग का खुलासा करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
Next articleबरेली में बैंड की ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आई, दो किशोरों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here