हरदोई जिले के सिरसा क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप वाहन की टक्कर लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिलाधिकारी अनुयय झा ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र में एक पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे एक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे और सुरसा तिराहे के पास एक पिकअप वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में संतराम (30), संगीता (28), मोहिनी (32), गौरी (दो) और वासु (नौ माह) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। झा ने बताया कि पिकअप वाहन का चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।