UP Assembly Election: पश्चिमी में आज जनता से फिर मुखातिब होंगे भाजपा के धुरंधर, शाह, राजनाथ और योगी जैसे नेता करेंगे प्रचार

0
243
rajnath yogi
rajnath yogi

लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को अलीगढ़ और बदायूं का दौरा कर सार्वजनिक सभाएं, जनसम्पर्क व संगठनात्मक बैठकें करेंगे।

वह सुबह 11:10 बजे अतरौली में केएमबी इंटर कॉलेज में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे जबकि दोपहर 12:55 बजे बदायूं में सहसवांन विधानसभा के इस्लामनगर स्थित केवीएम इंटर कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाह कल दोपहर पौने तीन बजे गांधी ग्राउंड, बदायूं में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे, जबकि बाद में घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 03:55 बजे भाजपा जिला कार्यालय बदायूं में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखीमपुर विधानसभा के प्रभावी मतदाताओ के साथ संवाद करेंगे और बाद में माँ संकटा देवी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे तथा सदर बाजार, लखीमपुर में घर-घर जाकर जनसम्पर्क करेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर दो बजे पीलीभीत में पीलीभीत विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे और पीलीभीत के चाबला चौराहा से घर-घर जनसम्पर्क प्रारम्भ करेंगे।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलन्दशहर एवं मथुरा के प्रवास पर रहेंगे, जहां सार्वजनिक सभाओं, जनसम्पर्क व कई संगठनात्मक कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। वह दोपहर सवा 12 बजे रामलीला मैदान, गुलावठी, बुलन्दशहर में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे जबकि डेढ़ बजे मथुरा के छाता में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वह पौने तीन बजे बांचे लाला जी का बाडा, गोवर्धन, मुथरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगें जबकि 03:45 बजे सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज, मथुरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा झांसी के प्रवास पर रहेंगे। वह सुबह 11:30 बजे झांसी की बबीना विधानसभा के सिद्धी विनायक देवाय वाटिका, बबीना कैण्ट में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद तथा घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे। वहीं दोपहर 02:00 बजे गरौठा विधानसभा के रामलीला मैदान, समथर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद व घर-घर जनसम्पर्क करेंगें।

Previous articleUP Election 2022: भाजपा की एक और लिस्ट जारी, योगी सरकार के मंत्री का टिकट कटा, एक की सीट बदली
Next articleविधानसभा चुनाव: उत्तराखंड में क्या करने वाली है भाजपा? सीएम धामी और खट्टर संभालेंगे कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here