हरदोई में हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किशोरी समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

0
138

हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली इलाके में सीतापुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को यह हादसा बेनीगंज थाना क्षेत्र के शुक्लपुर गांव के पास तब हुआ जब एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर सभी श्रद्धालु वापस अपने घर आ रहे थे। सूत्रों के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के बिराजीखेड़ा में गाय को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया है और खाई में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकरी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व सीएमओ डॉक्टर रोहतास कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

Previous articleकांशीराम को भी भारत रत्न देकर किया जाए सम्मानित : मायावती
Next articleभगवान राम को लाने वाले धर्म और राम का अपमान कर रहे हैं : अखिलेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here