वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग की टीम ने जौनपुर नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेता समेत तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे स्थानीय जीएसटी विभाग की टीम ने नगर ओलन्दगंज में मोती ड्रेसेज, दुलहा गारमेंट व प्रसिद्ध इमरती की दुकान बेनीराम प्यारेलाल लाल की दुकान पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने तीनों दुकानों की कागजी रिकार्ड खंगाला तथा आय व्यय का मिलान किया। टीम में शामिल किसी अधिकारी ने मीडिया से बातचीत नहीं किया। सूत्रों के अनुसार इन दुकानदारों के ऊपर लाखों रुपये जीएसटी बकाया होना बताया जा रहा है। जीएसटी टीम धमकने से अन्य व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। कुछ बड़े प्रतिष्ठान के मालिक अपने दुकानों का शटर डाउन करके भाग निकले।