गरवंश वेरी को बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड

0
9

प्रथम लेखराम अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला नोएडा वंडर्स और बालाजी जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नोएडा वंडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बालाजी जूनियर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवरों में मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नोएडा वंडर्स की ओर से गेंदबाज विहान अधना पांच ओवर में दो मैडऩ डालकर 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

कनव सोनी और दश भारद्वाज को भी दो सफलता प्राप्त की। लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा वंडर्स ने मात्र 10.4 ओवर में 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया। बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड गरवंश वेरी को दिया गया, जिन्होंने 40 बालों का सामना करके नॉट आउट 53 रन बनाए। फाइटर ऑफ़ द मैच विहान नेगी को दिया गया, जिन्होंने एक विकेट हासिल किया। बेस्ट बॉलर का अवार्ड दर्श भारद्वाज और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विहान अधना को अंपायर लोचन सिंह द्वारा दिया गया।

Previous articleयह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में कोई नया जिन्ना फिर न उभरे: गोरखपुर में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
Next articleभारत व्यापार समझौतों में किसानों, डेयरी, श्रमिकों के हितों से समझौता नहीं करेगा: गोयल