मेरठ में गोवध की घटनाओं को लेकर चार पुलिसकर्मी निलंबित

0
9

मेरठ में पिछले कुछ दिनों में गोवध की घटनाएं सामने आने के बाद एक चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फूलबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार को गोवंश के अवशेष मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने युवा शाखा के पूर्व नेता के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया था।

रविवार को भी उसी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले थे और उस दिन भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। आधिकारिक बयान के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित पुलिस टीम को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बावजूद गोवध की घटनाएं जारी रहीं। बयान में कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने सोमवार रात को फूलबाग पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कुमार, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह और कांस्टेबल प्रकाश तथा पवन को गोवध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने पर निलंबित करने का आदेश दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गोवध रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया और ऐसा करने में विफल रहने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले भाजपा की युवा शाखा के पूर्व नेता अंकित चौधरी ने दावा किया कि स्थानीय निवासियों ने उन्हें रविवार को गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना दी थी। लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 48 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि, इस समयसीमा के समाप्त होने से पहले ही सोमवार को सूरजकुंड सीताराम पुलिया के पास भी गोवंश के अवशेष मिलने से तनाव और बढ़ गया।

Previous articleमहाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश, सीएम योगी संग संगम में लगाई डुबकी, अक्षयवट के दर्शन किए
Next articleमहाकुंभ में मृतकों के आंकड़े छिपाए गए, स्पष्टीकरण के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए: अखिलेश