लखीमपुर खीरी में तीन लोगों के खुदकुशी करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

0
10

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव में संपत्ति के विवाद को लेकर एक व्यक्ति और उसके दो बेटों द्वारा खुदकुशी किए जाने के अगले दिन शनिवार को पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि इस मामले में रामदेवी, उसकी बेटी आरती देवी, शशिबाला और उसके बेटे शिवम सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बांकेगंज चौकी के प्रभारी जितेंद्र कुमार को जांच के तहत पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

दरअसल, मैलानी थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव में राम नरेश (63) ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार को खुदकुशी कर ली थी। अपने पिता की मृत्यु से आहत उनके बेटे सुधीर (30) और मुकेश (35) ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी। इससे पूर्व सुधीर ने मैलानी थाना में शुक्रवार को अपने रिश्तेदारों- रामदेवी, शिवम, शशिबाला और आरती निगम पर अपने पिता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। आरोप है कि परेशान होकर उनके पिता ने यह कदम उठाया। राम नरेश की पत्नी के निधन के बाद संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ा जिससे अक्सर दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा होता था।

Previous articleजौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना
Next articleमहाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता पूज्य संतों से ही है: योगी आदित्यनाथ