यूपी के पूर्व मंत्री मैराजुद्दीन अहमद कांग्रेस पार्टी में शामिल

0
1

मेरठ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। करीब डेढ़ महीने पहले अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल से इस्तीफा दिया था। अहमद ने बताया कि उन्होंने आज गाजियाबाद में आयोजित ‘संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन’ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उनका पुराना नाता रहा है। रालोद के छोड़ने की वजह बताते हुए अहमद ने कहा कि पार्टी किसान, दलित मुस्लिम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाली थी, लेकिन अब ऐसी नहीं है। अहमद 2017 में कांग्रेस छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे। इससे पहले साल 2006 में वह समाजवादी पार्टी की सरकार में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री बने थे।

Previous articleएससी आरक्षण को वर्गीकृत करने का हरियाणा सरकार का फैसला दलितों को बांटने का षड़यंत्र: मायावती