पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सुशासन के दम पर विपक्षी दलों के ‘सामंती अहंकार’ को चकनाचूर कर दिया है। उन्होंने मुरादाबाद में नगर निकाय चुनाव के लिये प्रचार अभियान के दौरान यह भी कहा कि ‘करप्शन, क्राइम, कम्युनलिज्म के कलंक’ के सियासी सरताजों का सूपड़ा साफ होते ही लोगों की सुरक्षा, समृद्धि का सफर सफल हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, हमारे लिए सत्ता समावेशी सशक्तीकरण का संकल्प है, सामंती सूरमाओं के लिए परिवार की समृद्धि, सुरक्षा का साधन। इसलिये समावेशी मिशन के सामने सामंती टशन टांय टांय फिश हो रहा है। उन्होंने कहा, मोदी-योगी ने जाति, समुदाय, क्षेत्र, धर्म के स्पीड ब्रेकर को सुशासन के संकल्प से ध्वस्त कर, समाज के सभी वर्गों की विकास में हिस्सेदारी, भागीदारी सुनिश्चित की है। गौरतलब है कि राज्य में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव दो चरणों में चार और 11 मई को होने वाले हैं और मतगणना 13 मई को होगी।