पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को सुल्तानपुर में किस बात की सताई चिंता, बोलीं-जल्द स्वास्थ्य मंत्री के सामने उठाएंगी बात

0
176

सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर जिले में डॉक्टरों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि वह इस विषय को जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाएंगे, जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। मेनका गांधी सुल्तानपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद भी हैं। अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर उन्होंने कहा कि जिले में डॉक्टरों की कमी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर जल्द डॉक्टरों की कमी को दूर करेंगी। संसदीय क्षेत्र के प्रवास के तीसरे दिन मेनका गांधी ने यहां स्थित शास्त्रीनगर आवास पर जुटे स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष यह समस्या उठाई। जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के भारी अभाव की शिकायत पर मेनका गांधी ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

Previous articleडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ललितपुर दौरा रद्द, जानें वजह
Next articleअखिलेश यादव फिर चुने गए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामगोपाल वर्मा ने किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here