भगवान गौतम बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में जल्द ही सप्ताह में पांच दिन उड़ाने शुरू की जाएंगी। पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारी रमेश रंजन ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से उडान संबंधी जानकारी ली। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सप्ताह में पांच दिन की उड़ान शुरू कर दी जाएगी। बैठक में इसके अलावा एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल में आने वाली समस्याओं, अधिग्रहित की गई भूमि की मुआवजा, व एयरपोर्ट से नेशनल हाइवे की कनेक्टिविटी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।