महाकुंभ में श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में लगी आग

0
24
burned house
burned house

महाकुंभ में सोमवार को श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों में आग लग गई जिस पर दमकलकर्मियों ने त्वरित काबू पा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह श्री कपि मानस मंडल शिविर के दो तंबू में अचानक आग लग गई जिसके बारे में सूचना मिलते ही अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और उस पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह, सोमवार अपराह्न सेक्टर-आठ में उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में भी आग लग गई जिस पर तत्काल काबू पा लिया गया। शर्मा ने बताया कि आग लगने की दोनों घटनाओं पर दमकल केंद्र कोटेश्वर महादेव के प्रभारी एफएस भारद्वाज अपनी इकाई के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि इन दोनों घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Previous articleदिल्ली चुनाव के परिणामों से पार्टी कार्यकर्ता निराश न होकर आंबेडकरवादी संघर्ष जारी रखें: मायावती
Next articleसर्वदलीय बैठक में आदित्यनाथ ने बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का किया आग्रह