यूपी में व्यापारियों के खिलाफ बिना जांच के नहीं दर्ज होगी प्राथमिकी, सीएम ने जारी किए निर्देश

1
188

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को व्यापारियों के खिलाफ किसी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने शुक्रवार को आदेश दिया कि व्यापारियों एवं उद्यमियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के पूर्व प्रारंभिक जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए।

उन्होंने कहा कि इसका मकसद परेशान करने एवं अनावश्यक दबाव बनाने के लिए उद्यमियों व व्यापारियों के खिलाफ दर्ज होने वाली “आधारहीन” प्राथमिकियों की संख्या में कमी लाना है। अब किसी भी व्यक्ति द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों के खिलाफ सीधे प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (व्यापारियों का संगठन) के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने रविवार को कहा आम तौर पर, एक व्यापारी आपराधिक मानसिकता वाला व्यक्ति नहीं होता है। इस कदम से व्यापारियों में विश्वास का स्तर बढ़ेगा और यही राज्य के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।

Previous articleकौशांबी में जहरीली टॉफी खाने से एक और बच्‍ची की मौत, तीन हुई मरने वालों की संख्या
Next articleयूपी में सद्भावना भाईचारा सम्मेलन आयोजित करेगा राष्ट्रीय लोकदल

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here