इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

0
114

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर विश्वविद्यालय के तीन छात्र नेताओं के खिलाफ कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसीपी शिवकुटी राजेश कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर हर्ष कुमार ने कर्नलगंज थाना में की शिकायत में आरोप लगाया है कि 12 मई को अजय सिंह सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल और हरेंद्र कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिसर में हंगामा और उपद्रव करते हुए परीक्षाओं में बाधा डाली।

एसीपी ने बताया, शिकायत में यह भी आरोप है कि इन लोगों ने कुलपति कार्यालय के सामने कई पुतले भी फूंके, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति कार्यालय से एक निर्धारित परिधि के भीतर शांति क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने बताया, कुलानुशासक की शिकायत पर कर्नलगंज थाना में बुधवार को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleलोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी भाजपा: डिप्टी सीएम मौर्य
Next articleकांग्रेस ने कर्नाटक की नई सरकार में दलितों, मुसलमानों की उपेक्षा की: मायावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here