हारने के डर से अखिलेश यादव ने करवाया भाजपा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल पर हमल :केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

0
483

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव में अपनी हार की संभावना देख डर गए हैं यही कारण है कि करहल में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल पर हमला हुआ है लेकिन जनता सब देख रही है। प्रदेश में दो चरणों के मतदान में जिस तरह से भाजपा को समर्थन मिला है उससे यह तय हो गया है कि यूपी में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है।

गोयल ने कहा कि लखनऊ में मुझे पांच साल पहले यूपी के दिन याद आ रहे हैं। मैं 2017 चुनाव में इसी कमरे में प्रेस वार्ता करने आया था। यहां एक व्यापारी श्रवण साहू की हत्या पुलिस चौकी के पास की गई थी। 2017 में गुंडा माफिया राज चलता था। उसी दिन मेरठ और सहारनपुर में व्यापारी की हत्या की गई थी। उस दिन मेरा मन इतना व्याकुल हुआ कि मैंने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे। श्रवण साहू के घर गया। सपा शासन काल में यूपी एक बीमारू राज्य बन के रह गया था और आज फिर एक बार उन्होंने अपनी असलियत दिखाई। अखिलेश यादव इतना बौखला गए कि एसपी बघेल पर भी हमला किया गया।

उन्होंने कहा कि योगी राज में अपराधी जमानत लेने से डरते हैं। कानून व्यवस्था सुधारकर योगी जी ने प्रदेश में बेहतर माहौल दिया है। पूज्य संत रविदास जी ने कहते थे कि राज ऐसा होना चाहिए जिसमें छोटे- बड़े सभी प्रसन्न और साथ रहें। इस बात को आधार मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फूड सिक्योरिटी से सभी राज्यों को जोड़ा।

कोविड काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों करोड़ रुपए गरीबों को अनाज देने में खर्च कर दिए। आज पूरा विश्व हैरान है कि भारत में कोई भूखा नहीं सोया। प्रधानमंत्री मोदी के दिल में गरीबों के लिए जो पीड़ा है वही पीड़ा मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल में भी देखी। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखा गया। प्रदेश ने ईमानदार सरकार के साथ विकास से प्रेरित एक अच्छी सरकार पांच वर्षों में देखी। उसी की एक लहर आज दिख रही है।

Previous articleबसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में जनसभा को किया संबोधित, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Next articleup ke samachar: कानपुर में वृद्धा की हत्या कर दिया लूट को अंजाम, नौकरानी ने दी पुलिस को जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here