सहारनपुर में नाबालिग बेटी से पिता ने दुष्कर्म किया, गिरफ्तार

0
18

सहारनपुर जिले के नानौता थानाक्षेत्र में एक किशोरी के साथ उसके पिता ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि नानौता थानाक्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीया किशोरी ने बृहस्पतिवार को थाने पहुंचकर अपने पिता पर शराब पीकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

जैन ने तहरीर के हवाले से बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने इस बारे में परिवार के अन्य सदस्यों को भी बताया था, जिस पर दो बार पंचायत ने उसके पिता को हिदायत भी दी, लेकिन उसका पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शिकायतकर्ता के मुताबिक विरोध करने पर पिता उसकी पिटाई भी करता था। जैन ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया और उसके पिता के विरूद्ध दुष्कर्म एवं अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां की 10 साल पहले मौत हो चुकी है।

Previous articleमुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दी चेतावनी:जनता की मदद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
Next articleरोने से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से काटी बेटे की गर्दन, गिरफ्तार