चंदौली जिले में कच्चा मकान ढहने से पिता-पुत्र की मौत

0
12

चंदौली के एक गांव में कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र दोनों अपने घर में सो रहे थे तभी कच्चा मकान ढह गया और वे मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान शिवमूरत (65) और उनके बेटे जयहिंद (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मकान काफी पुराना था और जर्जर अवस्था में था, लगातार बारिश के कारण मकान की दीवारें भी कमजोर हो गई थीं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous articleसपा की ”पीडीए पाठशाला” का जवाब ”तिरंगा यात्रा” से देगी भाजपा
Next articleमानसून सत्र राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा: सीएम योगी