किसानों को अब तक नहीं मिला pradhanmantri kisan samman nidhi yojana की 10वी क़िस्त का पैसा, जानीये क्या है वजह

0
673

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा अभी तक करीब 48 लाख किसानों को नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी, 2022 को पीएम किसान की 10वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था. लेकिन करीब 2 महीने बाद भी किसी न किसी कारण से ये किसान 2000 रुपए नहीं प्राप्त कर पाए हैं. वहीं किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है. पीएम किसान के तहत प्रत्येक साल किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन समान किस्तों में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और अब तक 10 किस्त किसानों को मिल चुके हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 12 करोड़ 49 लाख किसान इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हैं. 10वीं किस्त के लिए इनमें से कुल 10.71 करोड़ किसानों का एफटीओ जनरेट हुआ था और 10.22 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 1वीं किस्त के पैसे पहुंच गए हैं. जिन किसानों का एफटीओ जनरेट हुआ था, उनमें से 27.03 लाख किसानों का भुगतान लंबित है. वहीं 21.67 किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंच पाए हैं.

Previous articleUP Assembly Election: पांचवें चरण में 61 सीटों पर कल होगी वोटिंग, 692 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
Next articleUttarakhand News: हाईकोर्ट ने भरतरी के तबादले पर उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here