पूर्व सपा विधायक ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, जमानत मिली

0
179

सुलतानपुर। सुल्तानपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने सोमवार को विशेष एमपी-एमएलए अदालत में एक मुकदमें के सिलसिले में आत्मसमर्पण कर दिया। कई घंटे हिरासत में रहने के बाद अदालत ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली। सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से वर्ष 2012 से 2017 तक विधायक रहे पांडे के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडे ने बताया कि पूर्व विधायक ने विशेष न्यायाधीश योगेश यादव की अदालत में आत्मसमर्पण किया।

इसके बाद उन्हें फौरन हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ने आत्मसमर्पण लगभग एक वर्ष पूर्व कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नरहरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता जयशंकर त्रिपाठी पर हुए हमले के आरोपों से जुड़े मामले में किया था। पांडे ने बताया कि जयशंकर त्रिपाठी ने पूर्व विधायक संतोष कुमार पांडेय व उनके सहयोगियों के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज करवाया था। अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने पूर्व विधायक को कई घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उनकी जमानत मंजूर कर ली।

Previous articleयूपी के इस जिले में ट्रिपल मर्डर, ग्राम प्रधान समेत परिवार के तीन लोगों को गोलियों से भूना
Next articleयूपी के शहरों में बढ़ेंगी और सुविधाएं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए शहरों की स्थापना के लिए मांगी रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here