रोक के बाद भी लोगों की भीड़ इकट्ठा कर की जनसभा, सपा विधायक समेत कई पर मुकदमा

0
233
FIR
FIR

संभल। चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक के बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं। एक तो आचार संहिता और ऊपर से कोरोना के चलते आयोग और सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी की हैं। आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। यूपी के संभल के असमोली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक पिंकी यादव व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में असमोली से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव अपने समर्थकों के साथ अख्तर के मकान के सामने खाली जगह पर 50-60 लोगों की भीड़ इकट्ठा करके चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वहा इकट्ठे लोग न तो मास्क लगाए हुए थे न ही कोविड नियमों के तहत आवश्यक दूरी बनाए हुए थे जिसके कारण सपा विधायक पिंकी यादव व 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Previous articleयूपी में कोरोना का कहर जारी, छह पॉजिटिव मिलने से मथुरा कोर्ट दो दिन के लिए बंद
Next articleभाजपा से क्यों बर्खास्त किए गए हरक सिंह रावत! सीएम धामी ने बताई चौंकाने वाली वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here