संभल में पुलिस से मुठभेड़, इनामी पशु तस्कर और सिपाही घायल

0
169

संभल के नखासा थाना क्षेत्र में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के एक इनामी पशु तस्कर और एक सिपाही घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक जायसवाल ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में सानी गांव दीपा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो उसने उसपर गोलियां चला दी जिससे आरक्षी राजेश कुमार घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे बदमाश घायल हो गया। उसकी शिनाख्त पशु तस्कर सुलेमान के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पशु तस्कर पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और घायल बदमाश तथा आरक्षी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Previous articleदेवरिया में पांच शातिर बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर
Next articleयूपी पुलिस का एक्शन: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here