मेरठ में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली

0
15

मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार को तड़के मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल सहित दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा कुछ धारदार हथियार मिले हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के किठौर थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल थाना क्षेत्र में गश्त एवं जांच कर रहा था।

इस बीच सूचना मिली कि राधना गांव के जंगल में कुछ बदमाश गोकशी करने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस दल राधना गांव के जंगल पहुंचा जहां बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तथा एक अन्य बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले। प्रवक्ता के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र रियाजुल के तौर पर हुई है। उसके साथी का नाम मुन्नर, पुत्र फकीरा है। दोनों ही राधना गांव के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleयूपी के प्रतापगढ़ में सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो बहनों की मौत, पांच अन्य घायल
Next articleसमयबद्ध और निष्पक्ष होना चाहिए जनता की समस्याओं का निस्तारण : मुख्यमंत्री योगी