होली पर नहीं जाएगी बिजली, यूपी सरकार ने की बड़ी घोषणा

0
142
electricity
electricity

होली के त्योहार को देखते हुए यूपी सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। यूपी सरकार ने होली के त्योहार पर प्रदेश में सात से नौ मार्च तक कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि. (यूपीपीसीएल) ने होली के अवसर पर सात मार्च की सांय छह बजे से नौ मार्च सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिये गये हैं।

यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी डिस्काम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने डिस्काम में कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। यह भी निर्देशित किया गया है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के प्रकरण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी वितरण अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो इसके लिए प्रबन्ध निदेशक अपने स्तर से अभी से प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा वितरण में लगे सभी अधिकारी लगातार सजगता बरतें। देवराज ने कहा कि वद्यिुत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। इसकी व्यवस्था के लिए पूर्व में ही आवश्यक गैंग एवं सामग्री तैयार रहनी चाहिए।

Previous articleएनआरएचएम मामले में आरोपी सचान की मौत आत्महत्या थी: हाईकोर्ट
Next articleउमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज शूटआउट में घायल दूसरे गनर की भी इलाज के दौरान मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here