उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बाग में खेल रही सात वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बुजुर्ग व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनहटी गांव में सात वर्षीय मासूम बच्ची बृहस्पतिवार की शाम को बाग में खेल रही थी। उसी समय बाग में ही बकरी चरा रहे मुमताज अली (65) ने बच्ची को अकेला देख कर उसके साथ दुष्कर्म किया। एसपी ने कहा कि घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मुमताज को आज गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।