बाहुबली मुख्तार अंसारी के दिल्ली और उत्तर प्रदेश स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

0
211

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी से संबद्ध कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली में अंसारी और उसके कथित सहयोगियों से संबद्ध कई परिसरों में छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई का मकसद धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अंसारी के खिलाफ चल रही जांच के संबंध में सबूत इकट्ठा करना है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अंसारी अभी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक जेल में बंद हैं।

संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश में उन पर हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह अंसारी के क्ररीब छह करोड़ रुपये के 1.901 हेक्टेयर के दो भूखंडों को जब्त किया था, जिसे उन्होंने कथित तौर पर अवैध कमाई से खरीदा था।

Previous articleइटावा में मर्डर: रिटायर्ड फौजी ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या
Next articleयूपी में जन्माष्टमी कल: मथुरा के प्रमुख मंदिरों के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here