यूपी के इस जिले की बड़ी नहर में पहुंची डॉल्फिन, मौके पर दौड़ी वन विभाग की टीम

0
238

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील के हंडौर इलाके में स्थित बड़ी नहर में शनिवार को डॉलफिन जैसी बड़ी मछली दिखने के बाद, वन विभाग इसे लेकर सक्रिय हो गया है। वन विभाग की टीम मौके पर दौड़ पड़ी। यह कथित ‘डॉलफिन’ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नहर में देखी गयी है। जिला वन अधिकारी (डीएफओ) जे. पी. श्रीवास्तव सगरा रजबहा में लोगों ने एक बड़ी मछली देखी थी, जो बहती हुई हंडौर के निकट बड़ी नहर में पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह डॉलफिन मालूम हो रही है। उन्होंने बताया कि लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम बुलायी गयी है और उनकी सलाह ली गई है। उन्होंने बताया कि ‘डॉलफिन’ को सुरक्षित रखा गया है।

Previous articleकुश्ती प्रशासन से जुड़े विवादों ने बृजभूषण शरण सिंह की परेशानियां बढ़ायी लेकिन समर्थकों ने नहीं छोड़ा साथ
Next articleअगले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतनी हैं : भूपेंद्र सिंह चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here