यूपी के बलिया में किराए को लेकर विवाद, बिहार की महिला की हत्या, मकान में मिला शव

0
38

बलिया के उजियारपुर गांव में बिहार की रहने वाली एक महिला की किराये के वसूली को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सोमवार को बताया कि नरही थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव में रविवार शाम को एक नवनिर्मित मकान में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली खैरुन निशा (56) के रूप में की गई है। खैरुन निशा के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या की गयी है। उन्होंने बताया कि निशा के बेटे हैदर की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तिवारी ने बताया कि महिला रविवार को सुबह बक्सर से उजियारपुर गांव में अपने नवनिर्मित मकान में किरायेदारों से किराया वसूल करने के लिए आयी थी। खैरुन निशा का किराये को लेकर किराएदार से विवाद चल रहा था।

Previous articleआजमगढ़ को 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
Next articleयूपी विधान परिषद चुनाव: एनडीए के दस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here