संसद पहुंची डिंपल यादव, लोकसभा सदस्य की ली शपथ

0
182

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने लोकसभा के सदस्य के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण की। अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरु करते ही लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह से डिंपल को शपथ दिलाने के लिए बुलाने को कहा। इसके साथ ही डिंपल ने तीसरी बार लोकसभा की सदस्य ग्रहण की। यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हाल में हुए उपचुनाव में विजय होकर संसद में पहुंची है। यह सीट समाजवादी पार्टी के प्रमुख रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई थी। डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की बहू तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी है। सपा नेता डिंपल यादव इससे पहले कन्नौज से 2012 और 2014 में भी समाजवादी पार्टी के टिकट से लोकसभा सदस्य के रूप में चुनकर संसद पहुंची थी।

Previous articleशाहजहांपुर में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत
Next articleबरेली में डॉक्टर की सात साल की बच्ची से रेप, मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here