विकास की नई राहें, बजट 2024 से जन-जन को फायदा : भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले

0
23

कानपुर। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट पर सभी की नजरें बनी हुई थी। हर कोई जानने को बेताब था कि इस बार मोदी जी किसको क्या देने वाले हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करते ही विपक्षी दलों की इस पर बोलती बंद हो गई। विपक्षी नेताओं को ये समझ में ही नहीं आ रहा था कि वे इस पर क्या बोलें। इसी बीच शनिवार को अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कानपुर में बजट को लेकर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने बजट के कई अनछुए पहलुओं को सामने रखा है और इसे विकसित भारत के दस्तावेज के तौर पर साबित किया।

भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बीजेपी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये बजट भारत को उड़ान देने वाला बजट है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने इस बजट में किसी भी वर्ग को नहीं छोड़ा है। गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी, मध्यम वर्ग और आधारभूत संरचना और अर्थव्यवस्था, बजट में इन सभी पर खासा ध्यान दिया गया है। भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा, बेघरों और गरीबों के लिए सरकार पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने जा रही है। पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत 63 हजार गांवों को जोड़ा जाएगा और 5 करोड़ जनजातीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बजट में शामिल ये सभी फैसले गरीबों को आर्थिक सशक्त करने वाले हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा, साल 2014 से जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने गरीबी खत्म करने के मिशन के तहत काम किया है। इसी का नतीजा है कि आज सरकार 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है। उन्होंने आगे कहा कि 2014 से 2024 तक के हर बजट में देश की स्वास्थ्य सेवाओं, कौशल विकास और आवास जैसी कई योजनाओं से गरीब परिवार को भी आर्थिक शक्ति मिलनी शुरू हुई है और उसके जीवन में परिवर्तन आने लगा है।

हर वर्ग के लिए काम किया है

भाजपा सांसद ने कहा, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 34 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हो या स्वनिधि योजना के तहत 78 लाख फुटपाथ विक्रेताओं को लोन दिया गया हो या 33 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करते हुए 81,979 करोड़ रुपये की मेडिकल सेवा दी गई हो, ये सभी काम गरीबों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, गरीबों, किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने किए हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना या अटल पेंशन योजना, इनके तहत श्रमिकों और बुजुर्गों के भविष्य का ध्यान रखा गया है। छात्रों के लिए ऋण व्यवस्था को मजबूत किया गया है। उनके इंटर्नशीप से लेकर कौशल विकास तक का ध्यान मोदी सरकार के बजट में रखा गया है। युवा एवं खेल मंत्रालय के लिए भी 3, 442.32 करोड़ का प्रावधान किया गया है। खेलो इंडिया के लिए भी बजट में 900 करोड़ का प्रावधान है।

भाजपा सांसद ने कहा, किसानों का भी बजट में खास फोकस है। पीएम किसान निधि सम्मान हो, उर्वरक अनुदान हो या जैविक कृषि को प्रोत्साहन, सभी को लेकर बजट में विशेष प्रावधान हैं। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ और एमएसपी में इजाफा, किसानों के लिए मोदी सरकार कितनी समर्पित है, ये उसे दिखाता है। इस दौरान भाजपा सांसद ने महिला विकास को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि साल 2014 में जहां महिला बाल विकास मंत्रालय का वजट 20, 440 करोड़ था तो वहीं अब साल 2024-25 के बजट में ये बढ़कर 26,092.19 करोड़ हो गया है। महिलाओं-बेटियों से जुड़ी हर चीज को ध्यान में रखकर मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 सालों से लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसका असर आज देखने को भी मिल रहा है। भाजपा सांसद ने इस वजट को एक ऐसा बजट बताया है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को तेजी प्रदान करेगा तो वही देश के हर वर्ग और हर सेक्टर को ताकत देगा।

Previous articleकांवड़ यात्रा में अप्रिय घटना रोकने के लिए मुजफ्फरनगर में एटीएस के कमांडो तैनात
Next articleअवैध धर्मांतरण में उम्रकैद के प्रावधान वाले संशोधित विधेयक आज उप्र विधानसभा में पेश होगा