अधिसूचना जारी होते ही बोले डिप्टी सीएम मौर्य, निकाय चुनाव में जीत के बाद भाजपा की बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार

0
134

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने के लिए पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने नारा दिया, विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर- सुशासन के लिए कमल का फूल।

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने रविवार शाम राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी। आयोग की इस घोषणा के बाद मौर्य ने ट्वीट किया, ”नगर निकाय चुनाव के ऐलान का स्वागत करता हूं। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में विजय के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से तैयारी कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मिलेगा। उन्होंने कहा, विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर- सुशासन के लिए कमल का फूल।

उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की नीति से पूरे प्रदेश सहित नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास किया है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी रविवार देर शाम ट़वीट किया, ”उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 चुनाव की तिथियों की घोषणा किये जाने का स्वागत करता हूं। निश्चित रूप से निकाय चुनाव में जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा किए जाने का स्वागत किया और भाजपा की जीत का भरोसा जताया।

Previous articleयूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होंगे चुनाव, 13 को आएगा परिणाम
Next articleभाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी का दावा, निकाय चुनाव में भाजपा को मिलेगी प्रचण्ड जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here