ललितपुर। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर आने का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने मौर्य का दौरा रद्द करने पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन को यह जानकारी दी। ललितपुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में वर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों के चलते मौर्य का 29 सितंबर का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि मौर्य को कल ललितपुर प्रवास के दौरान सामाजिक कार्यों के अलावा अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने का कार्यक्रम था।