उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा भाजपा को विनाश कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव बिहार चुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बहाने सपा के जीतने के सपने देख रहे थे लेकिन राजद चुनाव में धुआं धुआं हो गई और 2027 में सपा भी धुआं धुआं हो जाएगी। प्रयागराज के दौरे पर पहुंचे मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव अब अवसाद और तनाव में जी रहे हैं। उनको सलाह है कि वह गुंडों और माफिया का साथ छोड़े और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़कर चुनाव में भाजपा से लड़े।
गुंडों के बल पर वह 2047 तक देश और प्रदेश में भाजपा को जीतने से नहीं रोक सकते। माघ मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने के मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनका स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने का कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं है। उनका शंकराचार्य से बस यही अनुरोध है कि वह कृपा पूर्वक अपने विरोध को खत्म करके संगम में स्नान करके एक अनुकूल संदेश देने की कृपा करें। मेरी हाथ जोड़कर बस यही प्रार्थना है उनसे। सरकार द्वारा इस पूरी घटना की जांच कराके उसका समाधान निकाला जाएगा। डिप्टी सीएम मौर्य ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा उनको मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान पर कहा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कोई राजनीतिक आदमी नहीं है। वह एक संत है और उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। इस पर फैसला लेना पार्टी का काम है। मैं उनका सम्मान करता हूं और वो माघ मेला में आए हैं उनका स्वागत करता हूं। इस मामले में मुख्यमंत्री स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

