ईवीएम पर भरोसा नहीं है,तो लोकसभा से इस्तीफा देकर मतपत्र से चुनाव लड़ लें राहुल एवं अखिलेश :मौर्य

0
17
keshav prasad-2
keshav prasad-2

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो लोकसभा से इस्तीफा देकर मतपत्र से चुनाव लड़ने की अपील कर सकते हैं।

मौर्य ने कांग्रेस और सपा द्वारा ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर लगातार की जाने वाली बयानबाजी पर “एक्स” पर पोस्ट किया, “यदि कांग्रेस, सपा एंड कंपनी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, तो उनके प्रमुख नेता मसलन राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनके परिवार लोकसभा से इस्तीफ़ा देकर निर्वाचन आयोग से अपील कर सकते हैं कि उनका पुनर्निर्वाचन उत्तर प्रदेश में मतपत्र से करा दिया जाए।” मौर्य ने कहा, “इस कदम से जनता के सामने उनकी असली राजनीतिक हैसियत का पता बिहार के तेजस्वी यादव की तरह चल जाएगा।” उपमुख्यमंत्री ने लिखा, “अवैध घुसपैठियों को देश से भगाने की बात सुनते ही तुष्टिकरण के लेप में लिपटे कांग्रेसी संसद का मैदान छोड़कर भाग खड़े होते हैं।

Previous articleयूपी में चुनाव आयोग ने एसआईआर का 15 दिन का समय और बढ़ाया
Next articleप्रथम लेखाराम टूर्नामेंट का नौवाँ मुक़ाबला एसकेआई 11 ने जीता