देहरादून में मनाया गया दीपोत्सव, डेढ़ लाख से अधिक दीप जलाए गए

0
68

देहरादून। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए। परेड ग्राउंड में शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और उनके साथ स्वयं भी दीप जलाए। सभी देश और प्रदेशवासियों को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राम भजन भी गाये। उन्होंने कहा कि एक लंबे इंतजार के बाद रामलला के अपनी जन्मभूमि में विराजमान होने का शुभ अवसर आया है और इस सौभाग्य भरे क्षण के हम सभी साक्षी होंगे।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में माताओं और बहनों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में आकर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था दिखाई है और जन-जन के सहयोग एवं भक्ति के कारण डेढ़ लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ”हम भगवान राम की कृपा से इस भव्य दीपोत्सव में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपोत्सव का वीडियो भी साझा किया। धामी ने मुख्यमंत्री आवास में भी अपने परिवार के साथ फूलों की रंगोली बनाई, पूरे घर में रंग बिरंगी लाइट लगाई और दीप प्रज्ज्वलित किए। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया वे अपने घरों में इस प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाए।

Previous articleकानपुर में बड़ा हादसा: अंगीठी जलाकर सो रहे बुजुर्ग दंपति समेत तीन की मौत
Next articleयूपी में बड़ा हादसा: शाहजहांपुर में ऑटोरिक्शा और ट्रक में भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here