बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके में एक महिला सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत के सिलसिले में उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने आज बताया कि 19-20 नवंबर की दरमियानी रात को स्याना थाना क्षेत्र के खाद मोहन नगर क्षेत्र में चंचल (21) नामक महिला सिपाही का शव फांसी से लटकता पाये जाने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि चंचल पीलीभीत जिले में तैनात थी और मातृत्व अवकाश पर अपनी ससुराल आयी थी। उन्होंने बताया कि सिपाही के पिता की तहरीर पर उसके पति कुलदीप और सास तथा ससुर के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच की जा रही है।