प्रयागराज में कल दफन होगा अतीक के बेटे असद का शव, मौसा शव लेने पहुंचे झांसी

0
172

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद अहमद का कफन-दफन प्रयागराज में होना है और उसके मौसा शव लाने के लिए झांसी गए हैं। जानकारी के अनुसार असद का सुपुर्दे खाक शुक्रवार की शाम को होना था, लेकिन झांसी स्वास्थ्य विभाग ने प्रयागराज पुलिस को असद का शव नहीं सौंपा है। माना जा रहा है कि शनिवार को शव प्रयागराज लाया जाएगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जा सकेगा।

बतादें कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद अहमद, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का बेटा है। झांसी में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में असद और उसके साथी गुलाम की मौत हो गई थी। यह कथित मुठभेड़ उसी दिन हुई जब अतीक अहमद प्रयागराज की अदालत में था। उसे उमेशपाल हत्याकांड के सिलसिले में ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर उसे अतीक को पांच दिनों तक हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अनुमति भी दी है। अतीक अहमद के वकील मनीष खन्ना ने बताया कि असद का शव लेने उनके मौसा डॉक्टर अहमद (70) झांसी गए हैं।

असद को धूमनगंज थाने के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाए जाने की तैयारी की गई है। अतीक के माता-पिता की कब्र भी इसी कब्रिस्तान में है। असद, माफिया अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरे नंबर का था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार था। अतीक के अन्य बेटों में सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में निरुद्ध है, जबकि दूसरा बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध है। वहीं चौथे नंबर का बेटा अहजान और सबसे छोटा बेटा अबान, प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं। अतीक अहमद फिलहाल 2006 के उमेशपाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए असद के कफन-दफन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

Previous articleअसद के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव का दावा, यूपी में हो रही हैं ‘फर्जी मुठभेड़
Next articleआखिरी बार बेटे के जनाजे में शामिल होने चाहता है माफिया, अतीक अहमद ने कोर्ट में दी अर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here