सहारनपुर जिले के सरसावा इलाके में रविवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख रूपये का इनामी बदमाश मारा गया। इस दौरान थाना प्रभारी भी गोली लगने से घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि रविवार की रात को सरसावा क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सरसावा और गागलहेडी थानों की पुलिस और विशेष कार्य दल की संयुक्त कार्यवाही के तहत हुई। तिवारी ने बताया कि एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इमरान गागलहेडी क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गया था।
पुलिस ने उसका पीछा किया ओर देहरादून-अम्बाला राजमार्ग पर उसकी घेराबंदी की गई। खुद को घिरा पाकर इमरान ने पुलिस पर गोलियां चलायीं जिसके जबाव में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलायीं जिससे इमरान की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गागलहेडी थाने के प्रभारी प्रवेश शर्मा को बाएं हाथ में गोली लगी जबकि सरसावा थाना प्रभारी की बुलेटपूफ्र जैकेट को छूती हुई गोली निकल गई। घायल थाना प्रभारी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। तिवारी ने बताया कि इमरान पर डकैती और लूट समेत विभिन्न अपराधों के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे और उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इमरान हाल ही में मुजफरनगर में मुठभेड में मारे गये एक लाख रूपये के इनामी बदमाश मेहताब का करीबी था। वे एक अन्य इनामी बदमाश नईम के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। दो दिन पूर्व ही इमरान का साथी मेहताब मुजफ्फरनगर में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया था। उस वक्त इमरान भी मेहताब के साथ था लेकिन अन्धेरे का लाभ उठाकर वह वहां से भाग निकला था।