नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की जेल

0
121
court-1
court-1

यूपी के बिजनौर जिले की एक अदालत ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के दोषी युवक को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। थाना प्रभारी स्योहारा राजीव चौधरी ने बताया कि बागपत जिले के बलौनी थाना क्षेत्र के मुकारी गांव का रहने वाला दीपक कुमार 11 जुलाई 2017 को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। चौधरी के मुताबिक, इस मामले में दीपक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जबकि अर्जुन नाम के एक युवक का नाम सह-आरोपी के रूप में शामिल किया गया था।

चौधरी के अनुसार, अदालत ने आरोप सिद्द होने पर दीपक को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई और उस पर 40,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। वहीं, अर्जुन के लिए तीन साल की जेल और 5,000 रुपये के जुर्माने की सजा तय की। चौधरी के मुताबिक, अदालत ने पीड़िता को जुर्माना राशि में से 22,500 रुपये का भुगतान किए जाने का आदेश भी दिया।

Previous articleयूपी में हादसा: मिर्जापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, चार युवकों की मौत
Next articleलखीमपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर और एसयूवी की टक्कर में चार लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here